कलेक्टर ने नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए सुवासरा क्षेत्र में 344 हेक्टेयर जमीन आवंटित की!

कलेक्टर ने नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए सुवासरा क्षेत्र में 344 हेक्टेयर जमीन आवंटित की!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-06 11:13 GMT
कलेक्टर ने नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए सुवासरा क्षेत्र में 344 हेक्टेयर जमीन आवंटित की!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए सुवासरा क्षेत्र में 344 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में किये जा रहे कार्यों के अंतर्गत मंदसौर जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना हेतु सेमलीकांकड, हरीपुरा, देवपुरानगर एवं बसई में भूमियां आवंटित करने संबंधी आदेश पारित किये गये है।

ग्राम भूकी एवं ढिकोला तहसील मंदसौर में भी नवीन उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि आवंटन किया जाने की कार्यवाही प्रचलित होकर इन स्थानों पर भी शीघ्र ही भूमि आवण्टित की जावेगी।

Tags:    

Similar News