रविवार 23 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 934 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

रविवार 23 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 934 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-24 07:56 GMT
रविवार 23 मई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 09 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 934 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि रविवार 23 मई को कुल 943 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमे 09 की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 934 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट मे उम्र 30 वर्ष पुरूष न्यु एल आई जी कालोनी हरदा, उम्र 65 वर्ष महिला पाचातलाई, उम्र 10 वर्ष बालक हंडिया, उम्र 70 वर्ष पुरूष सिविल लाइन हरदा, उम्र 35 वर्ष पुरूष गडीपुरा, उम्र 46 वर्ष महिला गणेष चैक हरदा, उम्र 22 वर्ष पुरूष बैरागढ, उम्र 18 वर्ष पुरूष धौलपुर, उम्र 36 वर्ष महिला झाडबीडा शामिल है।

रविवार को 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 87310 में से 87114 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 196 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 224 है, 4584 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज 23 मई 2021 को फीवर क्लीनिक में 864 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज 23 मई 2021 को भोपाल टिमरनी, खिरकिया, हरदा एवं होम आईसोलेशन से कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

Tags:    

Similar News