उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में मिले 201 पॉजिटिव केस, 894 मरीजों का चल रहा इलाज

कोरोना उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में मिले 201 पॉजिटिव केस, 894 मरीजों का चल रहा इलाज

IANS News
Update: 2022-07-22 17:30 GMT
उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना! 24 घंटे में मिले 201 पॉजिटिव केस, 894 मरीजों का चल रहा इलाज

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 201 नए मरीज मिले हैं, जबकि 103 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 894 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 10.78 प्रतिशत है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 95,548 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 90,972 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.21 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 286 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे का आंकड़ा: जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 117 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 37 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 4, चमोली में 1, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में आज कोई भी केस नहीं मिले हैं।

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 16,062 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,05,547 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,44,766 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,28,547 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: