राजनीति: देश के विकास में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका अरविंद नेताम

देश के विकास में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका  अरविंद नेताम
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंगलवार को संघ और समाज के बीच की वैचारिक दूरी को कम करने की बात कही। उन्होंने आगे देश के विकास में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका की बात भी की।

रायपुर, 3 जून (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंगलवार को संघ और समाज के बीच की वैचारिक दूरी को कम करने की बात कही। उन्होंने आगे देश के विकास में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका की बात भी की।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा, "संघ और समाज के बीच में जो वैचारिक दूरियां हैं, उसे कम करना चाहिए। आने वाले समय में देश के विकास में संघ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। संघ और समाज के बीच, समाज के स्तर पर पहले चर्चा नहीं हुई है। हम चाहते हैं कि हम अपनी बात संघ के समक्ष रखें। हमारी बात सरकार तक पहुंचे।"

धर्मांतरण के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह विषय काफी गंभीर है और आदिवासी समाज इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहा है। समाज इस मुद्दे पर सो रहा है और इसे गंभीरता से नहीं ले रहा, इसलिए यह चिंता का विषय है। संघ लगातार इस विषय पर काम कर रहा है और हम चाहते हैं कि संघ इस विषय पर मदद करें और सलाह दे।"

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून बनने और फांसी तक के प्रावधान पर उन्होंने कहा, "ऐसा कानून छत्तीसगढ़ में भी बनना चाहिए। हम इसके पक्ष में हैं। हमारा मानना है कि बीजेपी को समझाने से पूर्व हमें इस बात को पहले आरएसएस को समझाना होगा। इसी को ध्यान में रखकर हम प्रयास में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धर्मांतरण बस्तर में हो रहा है। और इसके लिए हम चिंतित हैं। इस मुद्दे को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आ रहा है, हमारा समाज सो रहा है। सरकार को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ इस मुद्दे से निपटना होगा।"

कांग्रेस कार्यकाल में धर्मांतरण पर कठोर कार्रवाई वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दावे पर उन्होंने कहा, "धर्मांतरण दोनों सरकारों में हुआ है, लेकिन कोई भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं। अपने कार्यकाल का जिक्र दोनों नहीं करते, केवल दूसरों पर दोषारोपण करते हैं। अबूझमाड़ में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का धर्मांतरण हो चुका है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jun 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story