सोमवार को जिले के 155 केन्द्रों पर किया जायेगा कोरोना टीकाकरण!

सोमवार को जिले के 155 केन्द्रों पर किया जायेगा कोरोना टीकाकरण!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-28 07:48 GMT
सोमवार को जिले के 155 केन्द्रों पर किया जायेगा कोरोना टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सोमवार 28 जून को जिले के 155 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस दौरान 19000 लोगों को टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, आंगनवाड़ी केन्द्र पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, डॉ. दिलदार खां कॉम्प्लेक्स बड़वानी, केरवा, दवाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्राम्हणगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र नंदगांव, घटवा, तलवाड़ा डेब, हरिबड़, सुराना, दाभड़, बिल्वा रोड़, बड़गोन, बरूफाटक, सेगवाल, मदरानिया, अंजड़, ठीकरी, रणगांव डेब, उचावद, आंवली, कालापानी, छापरी, पिपल्या डेब, रूपखेड़ा, पानसेमल, राखी बुजुर्ग, घट्या, मलगांव, बंधारा बुजुर्ग, जेतपुरा, जाहूर, मनकुई, गोंगवाड़ा, बेड़िया, भड़गोन, निसरपुर, भातकी, पन्नाली, पिपरानी, अलखड़, जलगोन, मलफा, जूनापानी, प्राथमिक शाला राजपुर, शासकीय बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल राजपुर में 2 केन्द्र, मुस्लिम जमात राजपुर, साली, छोटी खरगोन, खजूरी, रणगांव रोड़, पिपरी, कासेल, भोरवाड़ा, जलगोन, वासवी, जलखेड़ा, इंदरपुर, सालीटाण्डा, उपला, जोड़ाई, रेवजा, बोराली, पानवा, चितावल, एकलबारा, रातड़ियामाल, काजलमाता, सुखपुरी, चिकल्या, पाल्या, रेहगुन, बिजासन, सिलावद, बगूद, कसरावद, बड़गांव, तलून, बालकुआं, कठोरा, पखालिया, रोसमाल, ठान, बेरदा, पलवट, गंधावल, डोंगरगांव, कण्ड्रा, गोलपाटीवाड़ी, कुंभखेत, पिपरकुण्ड, रोसर, ठेंग्चा, सांवरियापानी, लिंबी, जूनाझीरा, पोसपुर, रानीपुरा, पाटी, सेंधवा, आछली, आमझीरी, अंजनगांव, बड़गांव, बख्तरिया, बलखड़, बनिहार, भमनिया, भामपुरा, बिजापुरी, बोरली, चिखली, चिथरई, धावड़ा, धावड़ी, डोंगरगांव, गुड़चल, हिंदली, जामली, जामनिया, जामपाटी, झण्डीखोदरी, केलपानी, जुलवानिया, कदवाझीरा, कलालदा, बलवाड़ी, वरला, धनोरा, चाचरिया, उत्कृष्ट बालक विद्यालय निवाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंजरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र भूलगांव, माध्यमिक शाला कानपुरी, माध्यमिक शाला कन्नड़गांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र सेगवी, पंचायत भवन सिदड़ी, माध्यमिक शाला भूरापानी, माध्यमिक शाला दोदवाड़ा, सिलदड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र सलून, माध्यमिक शाला बोराली, खड़की, गुमड़िया बुजुर्ग, माध्यमिक शाला चाटली, माध्यमिक शाला जोगवाड़ा, माध्यमिक शाला निवालीखुर्द तथा राई में कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News