नदियों के रिपेयर जोन में बीज रोपण करेंगे कोरोना वालंटियर (कहानी सच्ची है) बीज संग्रहण का कार्य जारी!

नदियों के रिपेयर जोन में बीज रोपण करेंगे कोरोना वालंटियर (कहानी सच्ची है) बीज संग्रहण का कार्य जारी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-11 09:13 GMT
नदियों के रिपेयर जोन में बीज रोपण करेंगे कोरोना वालंटियर (कहानी सच्ची है) बीज संग्रहण का कार्य जारी!

डिजिटल डेस्क | बैतूल मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे है। विकासखंड घोड़ाडोंगरी मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाड़ा में कोरोना वालंटियर अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण हेतु नदियों के रिपेयर जोन में लगने वाले पौधों के लिए बीज संग्रहण का कार्य कर रहे हैं, ताकि वर्षा ऋतु के समय नदियों के समीप उनका छिडक़ाव कर सके, जिससे वह स्वत: अंकुरित होकर पौधों का रूप ले सकें।

आसपास में मौजूद करंज, नीम, जामुन, पलाश आदि बीजों का संग्रहण किया गया है, जिन्हें देनवा नदी के साथ नर्मदा नदी के रिपेयर जोन के लिये नर्मदापुरम संभाग भेजा जाएगा। वालंटियर द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया गया एवं साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर गोले बनाकर दूरी रखने का संदेश दिया गया। इस अभियान में ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष राजपूत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री पवन परते, सचिव श्री अनिकेत धुर्वे तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। विकासखंड शाहपुर के ग्राम कालापानी में ब्लॉक समन्वयक श्री विवेक मालवी द्वारा कोरोना वालंटियर एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कालापानी श्री दीपक परते के साथ मिलकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगावाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रस्फुटन समिति द्वारा सर्वे कर गांव में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News