किल कोराना-4 अभियान के संचालन की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये हेतु निगमायुक्त श्री धाकरे ने सौपे दायित्व!

किल कोराना-4 अभियान के संचालन की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये हेतु निगमायुक्त श्री धाकरे ने सौपे दायित्व!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-26 07:42 GMT
किल कोराना-4 अभियान के संचालन की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये हेतु निगमायुक्त श्री धाकरे ने सौपे दायित्व!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिले में कोविड-19 रोगियों के शीध्र पहचान एवं त्वरित उपचार के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से एक्टिव केस युक्त शहरी क्षेत्रों में कोरोना के हॉट स्पाट चिन्हिांकित कर उनमें कोरोना को समाप्त करने की दृष्टि से शहरी क्षेत्र में किन कोरोना-4 अभियान का संचालन 25 मई से संचालित जा रहा है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने विगत दिवस आदेश जारी कर शासन आदेशानुसार किल कोरोना-4 अभियान के संचालन की समस्त कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु समस्त वार्ड स्तरीय क्रायसिस मैनेजमेंट समति के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

नगर पालिक निगम कटनी सीमान्तर्गत हॉट-स्पॉट क्षेत्र का चिन्हांकन कराना एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराना एवं प्रतिदिन फीडबैक लेते हुए किल कोरोना-4 अभियान संबंधी जानकारी सार्थक पोर्टल पर दर्ज करनें का दायित्व उपयंत्री रवि हनौते, संजय चैदहा, कोई भी व्यक्ति कोविड पॉजीटिव पाये जाने पर उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग करनें, नियमित रूप से साफ-सफाई संबंधी कार्य एवं होम आईसोलेशन मरीज के निवास से बायोमेडिकल वेस्ट का कलेक्शन करनें का दायित्व प्र.स्वा.अधिकारी एम.एल.निगम, महेन्द्र सिह परिहार, समस्त क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों, समस्त वार्ड दरोगाओं एवं प्रबंधक कटनी एम.एस.डव्ल्यू को प्रदान किये है।

संक्रमण को नियंत्रित करने एवं प्रसार को सीमित करने हेतु माईक्रोकन्टेन्टमेंट जोन बनानें का दायित्व उपयंत्री अनिल जायसवाल, एस.के.गर्ग, संजय मिश्रा, जे.पी.सिंह बघेल सहित रवि हनौते तथा हॉट-स्पॉट लाल तथा पीले जोन में नियमित रूप से सैनेटाईजेशन करानें हेतु सैनेटाईजर प्रभारी अभिषेक बघेल एवं पंकज निगम को निर्देशित किया गया है। निगमायुक्त श्री धाकरे ने किल कोरोना-4 अभियान मंे संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंपी गई व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करानें तथा वार्ड स्तरीय गठित क्रायसिंस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हुए आपसी समन्वय से वार्ड स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करानें के निर्देश दिये हैं।

Tags:    

Similar News