28 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 2159 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

28 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 2159 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-29 08:14 GMT
28 मई को नरसिंहपुर जिले में हुआ 2159 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार 28 मई को 2159 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 35 नागरिकों को प्रथम डोज व 2 नागरिकों को द्वितीय डोज लगा। 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है, जिसमें 4 लोगों को प्रथम डोज व 2 नागरिकों को द्वितीय दिया गया। फ्रंट लाइन वर्कर्स को 4 प्रथम डोज व 2 को द्वितीय डोज दिया गया।

18 से 44 वर्ष तक के 1961 नागरिकों को लगे कोविड- 19 के टीके 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को 28 मई 2021 को 1961 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इनमें एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर टीम 1 में 182, एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर टीम 2 में 184, सुखदेव भवन गाडरवारा में 284, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सांईखेड़ा में 144, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 178, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल करेली में 280, हायर सेकेण्डरी स्कूल तेंदूखेड़ा मे 87, हायर सेकेण्डरी बालक शाला सालीचौका में 81, आरडीपीएस स्कूल राजमार्ग में 84, हायर सेकेंडरी सिंहपुर बड़ा में 179, हाई स्कूल बारहाबड़ा में 150 और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में 126 नागरिकों को लगाया गया।

Tags:    

Similar News