धमतरी : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत किया गया हितग्राहियों का चयन

धमतरी : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत किया गया हितग्राहियों का चयन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धमतरी 23 जुलाई 2020 कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत हितग्राहियों के चयन के लिए टास्कफोर्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण के लिए कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से चार आवेदकों के आवेदन निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप उपयुक्त नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए, जबकि शेष 112 प्रकरणों को अनुमोदन के लिए बैठक में रखा गया। कलेक्टर ने 112 प्रकरणों का अनुमोदन कर आगे की कार्रवाई के लिए महाप्रबंधक को निर्देशित किया। टीएफसी की बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। क्रमांक-91/443/सिन्हा

Similar News