बनखेडी के 21 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई का कार्य पूर्ण -

होशंगाबाद बनखेडी के 21 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई का कार्य पूर्ण -

Aditya Upadhyaya
Update: 2022-01-05 11:16 GMT
बनखेडी के 21 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई का कार्य पूर्ण -

डिजिटल डेस्क,  होशंगाबाद । स्वामित्व योजना के तहत जिले की तहसील पिपरिया में अभी तक कुल 121 ग्रामों एवं बनखेड़ी के 21 ग्रामों में ड्रोन फ्लाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया से 34 आबादी ग्रामों के नक्शे प्राप्त हुए है जिन्हें संबंधित पटवारियों को प्रदाय किये गये है।संबंधित पटवारी मौके पर प्रत्येक मकान / प्लाट / सर्वे नं. जाकर मौका एवं नक्शे का मिलान (ग्राउंड थिंग) का कार्य शुरू किया जा रहा है। अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के समस्त राजस्व ग्राम जिनमें शासकीय आबादी दर्ज तथा दखल रहित भूमि अंतर्गत नवीन दर्ज आबादी भूमि का राज्य शासन की ओर से ड्रोन पलाय के माध्यम से आबादी भूमि का चिन्हाकंन, भू-खण्डों का चिन्हांकन कर नक्शे बनाये जायेगें एवं अधिकार अभिलेख का निर्माण किया जायेगा।

Tags:    

Similar News