मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने किया सतर्कता जागरुकता रैली का आयोजन!

जागरुकता रैली मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने किया सतर्कता जागरुकता रैली का आयोजन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-30 11:07 GMT
मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने किया सतर्कता जागरुकता रैली का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा अपने कर्तव्यों/दायित्वों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित करने तथा जन जन में सतर्कता हेतु जागरुकता लाने को दृष्टिगत रखते हुए मनाया जा रहा है।

इस तारतम्य में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सेवाकर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा शुक्रवार को सतर्कता जागरुकता रैली एवं मानव श्रंखला का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यालय परिसर से सुबह 8.30 बजे हुआ। रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस मौके क्षेत्रीय प्रबंधक रेखा तिवारी ने सभी उपस्थित जनों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

उन्होंने सतर्कता जागरुकता के संबंध में बैंकर्स को अपने दायित्वों का ईमानदारी निर्वाहन करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर शहर सहित आसपास की ग्रामीण शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News