ग्रामवासियों की जागरुकता से आगर विकासखंड की ग्राम पंचायत चाँदन गांव में भी हुआ शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन (खुशियों की दास्ताँ)!

ग्रामवासियों की जागरुकता से आगर विकासखंड की ग्राम पंचायत चाँदन गांव में भी हुआ शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन (खुशियों की दास्ताँ)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-03 07:59 GMT
ग्रामवासियों की जागरुकता से आगर विकासखंड की ग्राम पंचायत चाँदन गांव में भी हुआ शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चाँदन गांव भी शत्-प्रतिशत वेक्सीनेशन वाली ग्राम पंचायतों में शामिल हो गई है।ग्रामीणों की जागरुकता और प्रशासनिक अमले की मेहनत का ही परिणाम रहा कि जिले के कई गांवो में शत्-प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड वेक्सीनेशन हो चूका हैं।

वहीं टीम भावना के साथ काम करने का सार्थक परिणाम चादँनगाँव ग्राम पंचायत में भी सामने आया।कोरोना संक्रमण से बचाव की इस लड़ाई में पंचायत के पात्र ग्रामीणों ने वेक्सीनेशन महा-अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुये ग्राम पंचायत चाँदन गांव में शत्-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराकर ग्राम पंचायत को सुरक्षा का कवच प्रदान किया है।

यहाँ पर पात्र सौ फीसदी व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिये टीका लगाया जा चुका है। इस गांव में सौ प्रतिशत वेक्सीनेशन का लक्ष्य ग्रामीणों की जागरुकता, प्रशासनिक अमले की मेहनत के परिणाम हैं। इस कार्य में संयुक्त रुप से ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले ने सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर ग्रामीणों को प्रेरित किया और वेक्सीनेशन कराया।

Tags:    

Similar News