एकता परिषद द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थों की आपदा राहत सामग्री की किट्स वितरित की गयी!

एकता परिषद द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थों की आपदा राहत सामग्री की किट्स वितरित की गयी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-19 09:07 GMT
एकता परिषद द्वारा कोविड-19 से प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थों की आपदा राहत सामग्री की किट्स वितरित की गयी!

डिजिटल डेस्क | गुना एकता परिषद के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत एकता परिषद गुना ईकाई के द्वारा आदिवासी बाहुल्य बमौरी विकास खंड के ग्रामों में बेरखेडी़, शेखपुर, झागर, सुजाखेडी़, परवाह, आदि ग्रामों में कोविड से प्रभावित लोगों को एकता आपदा राहत खाद्य पदार्थों की किट्स का वितरण किया गया। आपदा एकता राहत सामग्री किट में गर्भवती व धात्री महिलाओं व कमजोर बच्चों के लिए एक किलो सत्तू, एक किलो बरी, एक किलो दाल, आधा किलो गुड़ और दो किलो दलिया का पैकेट पौष्टिक आहार के रुप में वितरित किया जा रहा है।

ताकि गर्भवती, धात्री और कमजोर बच्चों में खाद्य पदार्थों की कमी की वजह से कोई शारीरिक अक्षमता या कमजोरी न आए तथा बच्चे कुपोषण का शिकार न बनें। इस अवसर पर हितग्राहियों को कोविड़ महामारी संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया गया तथा कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताये गए। एकता आपदा राहत सामग्री वितरण में एकता परिषद गुना के कोआर्डिनेटर श्री सूरज सहरिया, कार्यकर्तागण श्री भारत सिंह सहरिया, श्री राजाराम सहरिया, महात्मा गांधी सेवा आश्रम कम्पलीमेंटरी फीडिंग के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर श्री दीपक अग्रवाल एवं ब्लाक समन्वयक मधु जोशी और राजकुमारी यादव भी राहत समग्र वितरण में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त श्री कमल सिंह सहरिया मुखिया, रुक्मिणी बाई सहरिया, मनीषा सहरिया नारायण मुखिया, सनमान मुखिया आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया।

Tags:    

Similar News