शहडोल संभाग में ग्राम सेवा एवं संवेदना अभियान के तहत हो रहे पौधरोपण व सहरानीय कार्य!

शहडोल संभाग में ग्राम सेवा एवं संवेदना अभियान के तहत हो रहे पौधरोपण व सहरानीय कार्य!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-03 07:48 GMT
शहडोल संभाग में ग्राम सेवा एवं संवेदना अभियान के तहत हो रहे पौधरोपण व सहरानीय कार्य!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में चलाए जा रहे ग्राम सेवा अभियान को सुचारू बनाने हेतु शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल में ग्राम सेवा अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायतों, ग्रामों सहित अन्य जगहों पर पौधरोपण के साथ-साथ साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अनूपपुर के ग्राम पंचायत दारसागर जनपद पंचायत अनूपपुर में ग्राम पंचायत सकोला, बदरा, चुकान, दैखल सहित अन्य ग्रामों मे भी पौधरोपण एवं साफ-सफाई का कार्य कराया गया है।

इसी प्रकार शहडोल, उमरिया जिलों में भी पौधरोपण, साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में चलाए जा रहे संवेदना अभियान के तहत जिला अनूपपुर के ग्राम पंचायत पकरिया में ऑगनवाडी केन्द्र का भ्रमण कर परियोजना अधिकारी ने बच्चों को पूरक-पोषण आहार का वितरण किया तथा शहडोल संभाग के सभी जिलो में भी इसी तरह का प्रशासकीय अमला द्वारा भ्रमण कर ऑगनवाडी केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ले रहे तथा उन्हें पूरक पोषण आहार का वितरण कर रहे है।

Tags:    

Similar News