झाबुआ: कोविड-19 लॉकडाउन में बालकों की सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

झाबुआ: कोविड-19 लॉकडाउन में बालकों की सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-08 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ कोविड-19 के दौरान ऑनलाईन चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बढने के कारण Online Sexual उत्पीड़न में वृद्धि के संबंध में CSAM के अध्ययन निष्कर्षो अनुसार अवगत कराया गया है एवं मध्य प्रदेश के जिलों का चिन्हांकन किया जाकर कार्यवाही कियेजाने का अनुरोध किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने अवगत कराया है कि National Cyber Crime Reporting Portal: https;//CyberCrime.Gov.in/# एवं Toll Free 18001027222 है। Child Sexual Abuse के विरूद्ध, बच्चों एवं अभिभावकों को Online child sexual abusers एवं Cyber Crime की रिर्पोर्टिंग के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की कार्यवाही करें। बच्चों के विरूद्ध होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम के लिए विभिन्न Social media platform ij Safe Touch एवं Unsafe Touch के लिए कोमल मूवी का लिंक https://www.youtube.com/watch?V=CwzoUnj0Cxc का भी प्रचार-प्रसार किया जाए।

Similar News