ग्राम सूखा में आज प्रातः 10:30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता मेला का होगा आयोजन!

साक्षरता एवं जागरूकता मेला ग्राम सूखा में आज प्रातः 10:30 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता मेला का होगा आयोजन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-11 10:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क | दमोह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं रेणुका कंचन, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा एवं नीरज शर्मा, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति पथरिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम एवं आउटरीच प्रोग्राम तथा विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है, जिसके अनुक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय पथरिया द्वारा ग्राम सूखा में आज 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता मेला का आयोजन किया जा रहा है।

इस सबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त मेले में समस्त विभागों के अलग-अलग स्टॉल होगे जहाँ पर विभिन्न के कानूनी जागरूकता के संबंध में जानकारिया प्रदान की जायेगी तथा समस्त ग्रामवासियों एवं शहरवासियों की विभिन्न विभागों से होने वाली समस्याओं के संबंध में समस्याओं का निराकरण किया जायेगा साथ ही ग्रामवासी एवं शहरवासी अपनी समस्या के संबंध में संबंधित अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सभी ग्रामवासियों एवं शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि आज 11 अक्टूबर 2021 को ग्राम सूखा में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त करे।

Tags:    

Similar News