मध्यप्रदेश: प्रदेश की अदालतों में 15 तक वीसी से ही होगी सुनवाई, हाईकोर्ट के 5 वरिष्ठ जजों ने लिया फैसला

मध्यप्रदेश: प्रदेश की अदालतों में 15 तक वीसी से ही होगी सुनवाई, हाईकोर्ट के 5 वरिष्ठ जजों ने लिया फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-04 15:31 GMT
मध्यप्रदेश: प्रदेश की अदालतों में 15 तक वीसी से ही होगी सुनवाई, हाईकोर्ट के 5 वरिष्ठ जजों ने लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट के 5 वरिष्ठ जजों की कमेटी ने तय किया है कि राज्य की सभी अदालतों में 15 अगस्त तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही मुकदमों की सुनवाई होगी। अधिवक्ता संघों द्वारा नियमित अदालतें खोले जाने को लेकर लगातार की जा रही मांग पर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। नियमित सुनवाई को लेकर कमेटी 14 अगस्त को सुबह 9:30 बजे फिर से विचार करेगी।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी के अनुसार अधिवक्ता संघों द्वारा की जा रही मांग पर विचार करने चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने जस्टिस संजय यादव की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, जस्टिस शील नागू और जस्टिस सुजय पॉल सदस्य के रूप में शामिल किए गए थे।

कमेटी की मीटिंग में प्रदेश के विभिन्न अधिवक्ता संघों की मांगों, केन्द्र व राज्य सरकार के अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशानिर्देशों पर भी विचार किया गया। कमेटी ने अपने निर्णय में कहा कि 17 जुलाई तक प्रदेश में कुल 4 जज, 18 न्यायिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह 99 जज और 695 न्यायिक कर्मचारी क्वारंटीन किए जा चुके हैं। चूंकि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए सुनवाई की पुरानी व्यवस्था को लेकर नियमित अदालतें खोलना अभी संभव नहीं है।

Tags:    

Similar News