मलेरिया के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से मलेरिया जागरुकता रथ किया गया रवाना!

मलेरिया के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से मलेरिया जागरुकता रथ किया गया रवाना!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-03 07:27 GMT
मलेरिया के प्रति जनजागरुकता के उद्देश्य से मलेरिया जागरुकता रथ किया गया रवाना!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा 2 जून बुधवार को मलेरिया जागरूकता के उद्देश्य से मलेरिया जागरुकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कटनी डॉ. प्रदीप मुडिया ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव, जिला प्रोग्राम प्रबंधक घनश्याम मिश्रा, मलेरिया निरीक्षक पी.के. महार सहित अन्य कार्यालयीन कर्मचारी मौजूद थे। मलेरिया जनजागरुकता रथ के माध्यम से सभी हाईरिस्क ग्रामों में मलेरिया और डेंगू, चिकुनगुनिया बीमारी के प्रति जागरूकता व साफ-सफाई के प्रति सजगता बरतने का संदेश आमजन को दिया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है व जहॉ जल का जमाव होता है, वहॉ मलेरिया का मच्छर पनपता है।

अतः मच्छरो के पनपने के स्थान पर जला हुआ तेल व कीटनाशक का छिडकाव कर मच्छरों के बढ़ते पर रोक लगाई जा सकती है। संक्रमित मादा एनोफेलिज मच्छर के काटने से मलेरिया होता है। जबकि संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। उन्होने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में मलेरिया की दवा निःशुल्क उपलब्ध है। विगत पॉच वर्षो में मलेरिया के प्रकरणो में कमी आयी है, जिसका मुख्य कारण लोगो का जन जागरूक होना है। मलेरिया की निःशुल्क जॉच व दवाई की उपलब्धता के कारण ही जिला कटनी में मलेरिया के प्रकरणो में कमी आयी है।

Tags:    

Similar News