मंत्री श्री पटेल द्वारा पैरा तैराक श्री लोहिया को दुर्गम चैनल पार करने पर बधाई!

पैरा तैराक मंत्री श्री पटेल द्वारा पैरा तैराक श्री लोहिया को दुर्गम चैनल पार करने पर बधाई!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-11-26 12:02 GMT
मंत्री श्री पटेल द्वारा पैरा तैराक श्री लोहिया को दुर्गम चैनल पार करने पर बधाई!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मध्यप्रदेश के दिव्यांग अन्तर्राष्ट्रीय पैरा तैराक श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया को अरब सागर में धरमतर जेट्टी से गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई की 36 किलोमीटर की दूरी मात्र 10 घंटे 3 मिनट में तय करने पर बधाई दी है। श्री पटेल ने कहा कि भारतीय समुद्र में शार्क मछलियों से युक्त यह सबसे मुश्किल चैनल मानी जाती है। उन्होंने मध्यप्रदेश का एक बार फिर नाम रोशन करने के लिये श्री लोहिया को धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा गत वर्ष तेनजिंग नोर्गे साहसिक पुरस्कार से सम्मानित श्री लोहिया अमेरिका में 42 किलोमीटर की केटलीना चैनल सिर्फ 11 घंटे 34 मिनट में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक भी हैं। चैनल में पानी का तापमान लगभग 12 डिग्री होने के साथ ही शार्क मछलियों के हमले का हरदम खतरा बना रहता है। श्री लोहिया ने यह चैनल दिन में तेज चलने वाली हवाओं से बचने के लिये रात में पार किया था। विश्व दिव्यांग दिवस पर उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी नेशनल अवार्ड से सम्मानित पैरा स्वीमर श्री सतेन्द्र सिंह को मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। श्री लोहिया ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओलंपिक स्वीमिंग एनएसडब्ल्यू-2017 स्टेट ओपन चैम्पियनशिप में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता था।

Tags:    

Similar News