मंत्री श्री सारंग ने बालिका तृप्ति को दिया बाल सेवा योजना का स्वीकृति आदेश!

मंत्री श्री सारंग ने बालिका तृप्ति को दिया बाल सेवा योजना का स्वीकृति आदेश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-10 09:30 GMT
मंत्री श्री सारंग ने बालिका तृप्ति को दिया बाल सेवा योजना का स्वीकृति आदेश!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को बालिका तृप्ति के घर पहुँचकर मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना का स्वीकृति आदेश प्रदान किया। बालिका ने कोविड के दौरान अपने पालकों को खो दिया था। मंत्री श्री सारंग सुभाष नगर स्थित बालिका तृप्ति के घर पहुँचे और उसे बताया कि योजना के जरिये प्रतिमाह 5 हजार रूपये की सहायता राशि शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। साथ ही, मासिक राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सारंग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रत्येक बाल हितग्राही को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, विधि शिक्षा आदि के लिये योजना अनुसार पहली से स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी, इसलिये अच्छे से अच्छे कोर्सेस के जरिये स्नातक तक की पढ़ाई का लाभ लेकर ऊँचाईयों पर पहुँचने का प्रयास करें।

उन्होंने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे तुलसी का पौधा प्रदान किया। मंत्री श्री सारंग ने बालिका को अपना मोबाईल उपलब्ध कराते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी के समय वे उन्हें फोन लगा सकती हैं। बालिका तृप्ति ने बताया कि मंत्री श्री सारंग ने उन्हें बास्केट बॉल के लिये पहले ट्रॉफी प्रदान की है। मंत्री श्री सारंग ने स्वीकृति आदेश प्रदान करने के पहले बालिका से उसके स्वीकृति आदेश के विवरण की जाँच करवाई, कि त्रुटिवश कोई गलती न हो। बालिका ने बताया कि स्वीकृति आदेश में दी गई जानकारी सहीं है। नरेला क्षेत्र के 3 हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये।

Tags:    

Similar News