एम.एल.बी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में 100 बिस्तरीय अतिरिक्त कोविड केयर सेन्टर की हुई शुरूआत!

एम.एल.बी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में 100 बिस्तरीय अतिरिक्त कोविड केयर सेन्टर की हुई शुरूआत!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-05 09:48 GMT
एम.एल.बी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में 100 बिस्तरीय अतिरिक्त कोविड केयर सेन्टर की हुई शुरूआत!

डिजिटल डेस्क | दमोह शहरी क्षेत्र में ओ.बी.सी.छात्रावास के अलावा एक अतिरिक्त 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेन्टर हाईडलवर्ग सीमेन्ट इण्डिया के सहयोग से एम.एल.बी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में संचालन आरंभ किया गया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि मंद लक्षण वाले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजो के स्वास्थ्य उपचार/स्वास्थ्य देखभाल सेवा दी जावेगी, जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर सेवा प्रदाता उपलब्ध कराये गये है।

उन्होंने बताया हाईडलवर्ग सीमेन्ट इण्डिया के सहयोग से संस्था में भर्ती मरीजों के भोजन, साफ-सफाई, पंलग एवं अन्य उपयोगी सामग्री की व्यवस्था सुनिश्वित की गई है।

इस मौके पर हाईडलवर्ग सीमेन्ट इण्डिया के प्रतिनिधि श्री संजीव गुप्ता के अलावा श्री ऋशि राज अहिरवार डी.सी.एम., ए.एस.ओ श्री दीपक जैन, श्री इरफान खान मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News