09 अगस्त को जिले के 63 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

09 अगस्त को जिले के 63 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका! 09 अगस्त को जिले के 63 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-09 09:36 GMT
09 अगस्त को जिले के 63 केन्द्रों पर लगाया जायेगा कोरोना का टीका!

डिजिटल डेस्क | बड़वानी जिले में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 09 अगस्त को जिले के 63 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसके तहत 8940 लोगों को प्रथम डोज तथा 7100 लोगों को दूसरा डोज लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 16040 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार 09 अगस्त को विकासखण्ड बड़वानी के 8 स्थानों परः-शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के सभागृह बड़वानी में, शहीद भीमा नायक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 बड़वानी, शुभम पैलेस बड़वानी, सिलावद, मेणीमाता, तलवाड़ा बुजुर्ग, भवती में, विकासखण्ड राजपुर के 7 स्थानों परः-राजपुर पलसूद, उपला, इन्द्रपुर, जुलवानिया, ओझर, नागलवाड़ी में विकासखण्ड पानसेमल के 5 स्थानों परः- पानसेमल, खेतिया, मोयदा, बंधारा बुजुर्ग, राखी बुजुर्ग में, विकासखण्ड ठीकरी के 17 स्थानों परः- ठीकरी, अंजड़, दवाना, तलवाड़ा डेब, बरूफाटक, ब्राम्हणगांव, हतोला, मण्डवाड़ा, सजवाय, भमोरी, डोंगरीपुरा, देवड़ा, सेगवाल, रालामण्डल, मोहीपुरा, बड़दा, काकरिया में, विकासखण्ड निवाली के 3 स्थानों परः- निवाली, चाटली, जोगवाड़ा में, विकासखण्ड पाटी के 4 स्थानों परः- पाटी, बोकराटा, गंधावल, रोसर में, विकासखण्ड सेंधवा के 19 स्थानों परः- सेंधवा में 2 केन्द्र, झोपाली सेमलिया, पिसनावल, मेहतगांव, हिंदली, कुण्डिया, मालवन, चाचरिया, भामपुरा, धवाड़ी, बलवाड़ी, केरमला, धवली धावड़ा, सोनखेड़ी, बाबदड़, कोलकी, धनोरा, पिपलिया डेब में कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Tags:    

Similar News