16 अक्टूबर को जिले के 42 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की वैक्सीन “वैक्सीनेशन महाअभियान 4”!

वैक्सीनेशन महाअभियान 4 16 अक्टूबर को जिले के 42 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की वैक्सीन “वैक्सीनेशन महाअभियान 4”!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-16 09:31 GMT
16 अक्टूबर को जिले के 42 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी कोविड- 19 की वैक्सीन “वैक्सीनेशन महाअभियान 4”!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर वैक्सीनेशन महा‍अभियान 4 के तहत जिले में शनिवार 16 अक्टूबर को 42 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।

इन केन्द्रों पर कोविशील्ड/ कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जायेगी। इन सभी टीकाकरण केन्द्रों में आनस्पाट वैक्सीनेशन किया जायेगा।

वैक्सीनेशन शनिवार 16 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया जायेगा।

टीकाकरण की जानकारी क्र.ब्लाक का नामस्कूल/ सामुदायिक भवन में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जायेंगेवैक्सीन का नाम 01.चीचलीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौकाकोविशील्ड 02.चीचलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुरकोविशील्ड 03.चीचलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारहाबड़ाकोविशील्ड 04.चीचलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचलीकोविशील्ड 05.सांईखेड़ासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ाकोविशील्ड 06.सांईखेड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलोहाबड़ाकोविशील्ड 07.सांईखेड़ाएनटीपीसी डोलाबाबा गाडरवाराकोविशील्ड 08.सांईखेड़ाबीटीआई एनटीपीसी गाडरवाराकोवैक्सीन 09.नरसिंहपुरएमएलबी स्कूल नरसिंहपुरकोविशील्ड 10.नरसिंहपुरपीजी कॉलेज नरसिंहपुरकोवैक्सीन 11.नरसिंहपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुरबड़ाकोविशील्ड 12.नरसिंहपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुरबड़ाकोवैक्सीन 13.नरसिंहपुरसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपाकोविशील्ड 14.नरसिंहपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलाहपि‍परियाकोविशील्ड 15.नरसिंहपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगवानीकोविशील्ड 16.नरसिंहपुरप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमनाकोविशील्ड 17.चांवरपाठासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ाकोवैक्सीन 18.चांवरपाठासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ाकोविशील्ड 19.चांवरपाठासामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्गकोविशील्ड 20.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवरपाठाकोविशील्ड 21.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलरीकोविशील्ड 22.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभीकोविशील्ड 23.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भामाकोविशील्ड 24.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहानीकोविशील्ड 25.चांवरपाठाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोराकोविशील्ड 26.करेलीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेलीकोविशील्ड 27.करेलीसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेलीकोवैक्सीन 28.करेलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमानकोविशील्ड 29.करेलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमगांवबड़ाकोविशील्ड 30.करेलीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरपानीकोविशील्ड 31.गोटेगांवसीएचसी गोटेगांवकोविशील्ड 32.गोटेगांवसीएचसी गोटेगांवकोवैक्सीन 33.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल बगासपुरकोविशील्ड 34.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल जमुनिया- मुआरकोविशील्ड 35.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल नगवाराकोविशील्ड 36.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल कंजईकोविशील्ड 37.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल श्रीनगरकोविशील्ड 38.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल उमरियाकोविशील्ड 39.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल करकबेलकोविशील्ड 40.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल मेखकोविशील्ड 41.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल ठेमीकोविशील्ड 42.गोटेगांवग्राम पंचायत/ स्कूल बरहटाकोविशील्ड

Tags:    

Similar News