महाकाली यात्रा में मराठवाड़ा, तेलंगाना से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के जत्थे

मेला महाकाली यात्रा में मराठवाड़ा, तेलंगाना से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के जत्थे

Anita Peddulwar
Update: 2023-03-28 10:35 GMT
महाकाली यात्रा में मराठवाड़ा, तेलंगाना से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के जत्थे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर की आराध्य देवी महाकाली  की यात्रा 27 मार्च को सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। इस पार्श्वभूमि पर जिला और पुलिस प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी कर ली है। यात्रा के पूर्व ही मराठवाड़ा और तेलंगाना सहित हजारों भक्तों का आगमन हुआ।  सुबह 4.30 बजे घटनस्थापना हुई, जिसके बाद 7.30 को महाकाले के हाथों आरती की गई। आरती के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु   मंदिर परिसर में मौजूद थे।  आरती के समय श्रद्धालुओं द्वारा हलदी उड़ाई गई, पोतराज नाचते हुए मंदिर पहुंचे।

हर रोज यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों के जत्थे शहर में पहुंच रहे हंै। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद होकर यात्रा में पैनी नजर रखे हुए हंै। जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर जिला पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू के मार्गदर्शन में एक उपविभागीय पुलिस अधिकारी, तीन पुलिस निरीक्षक सहित 16 पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक तैनात किए गए हैं। साथ ही 122 पुलिस कर्मचारी, 29 महिला कर्मचारी, 219 होमगार्ड, 68 महिला होमगार्ड का समावेश है। इनके माध्यम से यात्रा स्थल पर दिन-रात नजर रखी जा रही है। हालांकि मनपा तथा मंदिर प्रशासन द्वारा भी अन्य उपायोजना की गई है। सुरक्षा की दृष्टि 36 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।  हजारों की संख्या में यात्रा में श्रद्धालुु पहुंचेंगे।  भीड़ का फायदा असामाजिक तत्व उठा सकते हैं। ऐसे में उन पर नजर रखने दस्ता गठित किया गया है।  

Tags:    

Similar News