मेंहगॉव कस्बा में अवैध क्लीनिक सील्ड कलेक्टर से प्राप्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही प्रस्तावित!

मेंहगॉव कस्बा में अवैध क्लीनिक सील्ड कलेक्टर से प्राप्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही प्रस्तावित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-17 08:06 GMT
मेंहगॉव कस्बा में अवैध क्लीनिक सील्ड कलेक्टर से प्राप्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही प्रस्तावित!

डिजिटल डेस्क | भिण्ड जिला छापामार दल प्रमुख डॉ. बी.आर आर्य, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. आर.के. दुबे हौम्योपैथी चिकित्सा अधिकरी, श्रीमती आकांक्षा गरूड़ औषधि निरीक्षक एवं श्री अजेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही करते हुये कस्बा मेंहगॉव में स्थित बंसल क्लीनिक के संचालक श्रीमती रूबी बंसल पुत्री जगदीश प्रसाद गुप्ता (पत्नी श्री मुकेश बंसल) जो कि हनुमान रोड मेंहगॉव में अवैध क्लीनिक का संचालन करती हुर्ह पाई गई।

इनके पास किसी प्रकार की वैद्य डिग्री नहीं पाई गई एवं गुप्ता क्लीनिक संचालक जगदीश प्रसाद गुप्ता पुत्र श्री मोतीराम गुप्ता अवैध क्लीनिक संचालित करते पाये गये इनकी अवैध क्लीनिक सील्ड की गई पूर्व में भी इनके द्वारा अवैध क्लीनिक संचालन करने पर छापामार दल द्वारा कार्यवाही करते इनकी क्लीनिक को सील्ड किया गया था एवं प्रकरण मा. न्यायालय में दर्ज कराया गया था जिसमें इन्हें 1 बर्ष की सजा हुई थी। श्रीमती मीरा गुप्ता पत्नी श्यामसुदंर गुप्ता मेडीकल स्टोर की आड में गर्भपात क्लीनिक चलाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

जांच उपरांत इनके मेडीकल स्टोर से किसी प्रकार गर्भपात क्लीनिक अथवा क्लीनिक चलाये जाने के कोई प्रमाण व दवाईयां न पाये जाने पर औषधि निरीक्षक श्रीमती आकांक्षा गरूड़ द्वारा मेडीकल स्टोर के दवाईयों बिल 02 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। बिल प्रस्तुत न करने की दशा में इनके विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। सील्ड क्लीनिकों के संचालकों को नोटिस जारी कर थाना प्रभारी मेंहगॉव उक्त अवैध क्लीनिकों न खुलने दिये जाने हेतु पत्र लिखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के द्वारा 12 मार्च 2021 को शिकायती आवेदन के आधार पर मेरे जिला छापामार दल के कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें दोनों अवैध स्वास्थ्य संस्थानों पर अनुशासनात्क कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

Tags:    

Similar News