बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 419 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 419 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-09 02:29 GMT
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 419 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 4000 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की जान भी चली गयी। राज्य में रिकार्ड संख्या में नमूनों की जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 3996 नये मरीज सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,786 पर पहुंच गया जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 419 हो गया। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,426 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मरने वाले 19 मरीजों में पटना के छह, गया और वैशाली के दो-दो, तथा अररिया, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, कटिहार, सुपौल, मुजफ्फरपुर, नालंदा और पूर्वी चंपारण के एक-एक मरीज थे। नए मामलों में पटना से सर्वाधिक 534 मरीज सामने आए हैं। 

इसके अलावा बेगुसराय में 210, कटिहार में 193, वैशाली में 160, समस्तीपुर में 147 , बक्सर में 131 और नालंदा में 120 नए मरीज मिले हैं। अब तक पटना में संक्रमण के 12,702 मामले आए हैं। राज्य में अब तक 48,673 मरीज ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 64.72 फीसद है।

Tags:    

Similar News