जिले में एक जून से अब तक 13.30 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!

जिले में एक जून से अब तक 13.30 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-09 08:27 GMT
जिले में एक जून से अब तक 13.30 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिले में इस साल एक जून से आज मंगलवार 8 जून तक 13.3 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 1.9 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल आलोच्य अवधि तक जबलपुर तहसील के वर्षामापी केन्द्र बरगी में 74.2 मिलीमीटर, बरेला वर्षामापी केन्द्र में 10 मिलीमीटर, पनागर वर्षामापी केन्द्र में 15.8 मिलीमीटर, पाटन में 12.8 मिलीमीटर, सिहोरा में 3 मिलीमीटर और अधारताल में 4.5 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा हुई।

जबकि कुण्डम, शहपुरा और मझौली तहसील में बारिश नहीं हुई। यहां के वर्षामापी केन्द्रों में शून्य मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई।

Tags:    

Similar News