आज दिनांक तक 5305 कोरोना मरीज आज 85 मरीज हुए स्वस्थ्य मरीज एवं परिजनो ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सको को दिया धन्यवाद!

आज दिनांक तक 5305 कोरोना मरीज आज 85 मरीज हुए स्वस्थ्य मरीज एवं परिजनो ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सको को दिया धन्यवाद!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-21 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क | शहडोल प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज दिनांक 5305 कोरोना मरीज मिले जिसमें आज 85 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रषासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से वें ठीक हुए है। जिला प्रशासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी।

आज 159 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए अभी तक जिले में कुल 3854 मरीज आए है जिसमें कुल 1401 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर एवं होम आइसोलेषन में चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है। होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे।

होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

Tags:    

Similar News