नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील!

नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-04 09:13 GMT
नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिले में 1 जून से गृह विभाग तथा डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अनलॉक के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश भी आरआरटी को दिये गये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में नगर निगम अंतर्गत अग्रवाल मिष्ठान भण्डार मिशन चौक, इंडियन एग्ज एण्ड चिकिन मिशन चौक प्रतिष्ठानों पर प्रशासनिक अमले ने संयुक्त कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में दोनों ही प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। इस दौरान कार्यवाही में तहसीलदार मुनौव्वर खान, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा सहित नगर निगम और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News