एंड्रायड क्यू का अंतिम बीटा जारी, आधिकारिक लांच जल्द

एंड्रायड क्यू का अंतिम बीटा जारी, आधिकारिक लांच जल्द

IANS News
Update: 2019-08-08 17:30 GMT
एंड्रायड क्यू का अंतिम बीटा जारी, आधिकारिक लांच जल्द

सैन फ्रांसिस्को, 8 अगस्त (आईएएनएस)। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अगले संस्करण के लांचिंग की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में प्रौद्योगिकी दिग्गज ने एंड्रायड क्यू का छठा और अंतिम बीटा संस्करण जारी किया है।

द वर्ज की बुधवार की रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से कहा गया, हमने यूजर के फीडबैक के आधार पर बीटा 6 में गेस्टर नेविगेशन में और सुधार किया है। हमने बैक गेस्चर में सेंसिटिविटी प्रीफरेंस सेटिंग जोड़ा है।

गूगल आई/ओ 2019 डेवलपर्स कांफ्रेंस में कई नए फीचर्स की घोषणा की गई थी, जिसमें डार्क मोड और गेस्चरल नेविगेशन शामिल है।

एंड्रायड क्यू ओएस का सबसे प्रमुख फीचर फुल्ली गेस्चरल नेविगेशन है।

जब इस ओएस के बीटा 5 संस्करण को लांच किया गया था, तो घोषणा की गई कि गेस्चर नेविगेशन थर्ड-पार्टी होम एप्स के साथ काम नहीं करेगा।

एंड्रायड इकोसिस्टम में वर्तमान में लाखों गेस्चर सिस्टम है, लेकिन गूगल ने आई/ओ में घोषणा की कि एंड्रायड क्यू के साथ वह गेस्चर सिस्टम का मानकीकरण करेगी।

--आईएएनएस

Similar News