भारत में 20 अगस्त को गैलेक्सी नोट10 लॉन्च करेगा सैमसंग

भारत में 20 अगस्त को गैलेक्सी नोट10 लॉन्च करेगा सैमसंग

IANS News
Update: 2019-08-06 13:31 GMT
भारत में 20 अगस्त को गैलेक्सी नोट10 लॉन्च करेगा सैमसंग

न्यूयार्क, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा।

यह हैंडसेट नए जाइनोस 9825 चिपसेट (गैर अमेरिकी क्षेत्रों के लिए) और क्लॉलकॉम स्नैलड्रैगर 855/855प्लस (अमेरिकी ग्राहकों के लिए) से लैस होगा।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारत में इन हैंडसेट्स की बिक्री 22 या  23 अगस्त को शुरू होगी।

गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच स्क्रीन होगी जबकि नोट10 में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है। गैलेक्सी नोट10 जहां 8/256 जीबी वैरिएंट में आएगा वहीं नोट10 प्लस 12जीबी/512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

गैलेक्सी नोट10प्लस 5जी सुविधा से लैस होगा।

नोट10 प्लस में 4300एमएएच की बैटरी होगा जबकि इसमें सुपरफास्ट तकनीक का इस्तेमाल होगा। नोट10 में 3500एमएएच की बैटरी दी गई है।

--आईएएनएस

Similar News