ट्रेंडिंग विषयों पर संक्षिप्त जानकारी देगा ट्विटर

ट्रेंडिंग विषयों पर संक्षिप्त जानकारी देगा ट्विटर

IANS News
Update: 2020-09-02 06:00 GMT
ट्रेंडिंग विषयों पर संक्षिप्त जानकारी देगा ट्विटर
हाईलाइट
  • ट्रेंडिंग विषयों पर संक्षिप्त जानकारी देगा ट्विटर

सैन फ्रांसिस्को, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने मंच पर गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के प्रयास में ट्विटर ने ऐलान किया है कि ट्रेंड्स पर पिन किए हुए ट्वीट्स और विवरण को शामिल किया जाएगा ताकि इस बात को समझाने में आसानी हो कि उनके प्लेटफॉर्म पर कोई विषय क्यों ट्रेंड कर रहा है।

आने वाले हफ्तों में, ट्विटर यूजर्स को ट्रेंड में चल रहे विषयों पर संक्षित में एक विवरण देखने को मिल सकता है और साथ ही मदद के लिए इनके संदर्भित विषय की भी जानकारी होगी।

ट्विटर ने मंगलवार को अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, विवरण में विषय की बिल्कुल सही व स्पष्ट जानकारी दी जाएगी कि फलानां विषय क्यों ट्रेंड में है। इसमें आगे कहा गया, आज से, कुछ ट्रेंड्स में संबंधित ट्वीट भी पिन किए होंगे ताकि विषय पर गहरी समझ पैदा किया जा सके।

कंपनी ने कहा, विवरणों को ट्विटर क्यूरेशन टीम द्वारा विकसित किया जाएगा। इन्हें आईओएस और एंड्रॉयड के लिए ट्विटर डॉट कॉम और ट्विटर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News