Telangana Factory Blast: सिगाची फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में असदुद्दीन ओवैसी की सीएम रेड्डी से अपील, किसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा?

- ओवैसी की सीएम रेड्डी से अपील
- गलती करने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग
- फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना की सिगाची फार्मा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से अपील की है। बुधवार (2 जुलाई) को मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर फैक्ट्री की कोई गलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी के साथ ओवैसी ने बताया कि फिलहाल डीएनए टेस्ट भी किया जा रहा है । आपको बता दें कि, फैक्ट्री में हुए धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई थी।
ओवैसी की अमील
सिगाची फार्मा फैक्ट्री विस्फोट | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार को जांच का आदेश देना चाहिए। 36-38 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इसमें झारखंड के कई लोग हैं। डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि चूंकि सीएम रेवंत रेड्डी घटनास्थल पर गए थे, इसलिए पूरी जांच की जाएगी। हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि अगर फैक्ट्री की तरफ से कोई गलती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम ने मुआवजे का भी एलान किया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Created On :   2 July 2025 8:09 PM IST