Kolkata Law College Case: 'पुलिस का काम है TMC के नेताओं को बचाना', गैंग रेप मामले को लेकर बीजेपी सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल, सीएम ममता को भी घेरा

पुलिस का काम है TMC के नेताओं को बचाना, गैंग रेप मामले को लेकर बीजेपी सांसद ने लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल, सीएम ममता को भी घेरा
  • ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना
  • बीजेपी नेता ने उठाए पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल
  • कहा- अपराधियों को लगता वह सरकार में हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में ममता बनर्जी घिरती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार पश्चचिम बंगाल की सीएम पर निशाना साध रहे हैं। इस कड़ी में बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने भी बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार (1 जुलाई) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बुरी हालत है। सांसद ने कहा अपराधियों को लगता है कि टीएमसी उनकी ही सरकार है।

लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल

बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कोलकाता लॉ कॉलेज कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कहा कि वहां (पश्चिम बंगाल में) कानून और व्यवस्था का पूर्ण अभाव। पुलिस जैसी कोई संस्था ही नहीं है। तृणमूल पुलिस बन चुकी है और पुलिस ही तृणमूल बन जाती है। जितने भी अपराधी और असामाजिक तत्व हैं वे सोच रहे हैं कि यह (TMC) सरकार उनकी सरकार है। तृणमूल कांग्रेस की फिलॉसफी है कि 'जो जीता वही सिकंदर'। उन्हें केवल मतदान केंद्र पर बहुमत चाहिए। अगर कोई भी नेता लोगों को डराकर-धमकाकर तृणमूल के लिए बहुमत ला सकता है तो उसे पुरस्कृत किया जाता है। सारे पश्चिम बंगाल में डर का माहौल है। जो लोग आज TMC के कैबिनेट मंत्री हैं वे किसी जमाने में कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता हुआ करते थे। वहां सारे कॉलेज परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, महिला छात्रावास असुरक्षित हैं। वहां पुलिस हमेशा सबूत मिटाने के काम में लगी रहती है। पुलिस का काम है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बचाना।

कॉलेज परिसर में दरिंदगी

साउथ कोलकाता में स्थित कसबा इलाके में लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप जैसा घिनौना कृत्य किया गया। पुलिस के मुताबिक, रेप 25 जून की शाम को 7:30 से 10:50 बजे के बीच कॉलेज में ही हुआ था। पीड़िता ने शिकायत पर कसबा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद तुरंत ही जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसमें से एक पूर्व छात्र और दो अभी के छात्र शामिल हैं। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, गैंगरेप को कॉलेज परिसर में ही अंजाम दिया गया। पीड़िता का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण किया गया और कई गवाहों के बयान दर्ज हुए।

Created On :   1 July 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story