न्यू बाइक: Bajaj Pulsar N160 का सिंगल-सीट वेरिएंट गोल्ड USD फोर्क के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 113133 रुपए से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने पल्सर N160 का एक नया वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 1,23,983 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जिसका नाम "पल्सर N160 गोल्ड USD फोर्क्स एंड ए सिंगल सीट" है। यह डुअल-चैनल ABS और स्प्लिट सीट के साथ मौजूदा टॉप-एंड वेरिएंट के ठीक नीचे आता है।
ये अपडेट्स काफी हद तक खुद ही समझ में आ जाते हैं। यह टॉप-एंड वेरिएंट जैसा ही है, बस सीट सिंगल-पीस यूनिट है। ABS मोड्स (रोड, रेन, ऑफ-रोड), टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ इन्फॉर्मेशन से भरपूर कंसोल जैसे दूसरे फीचर्स फ्लैगशिप वेरिएंट से लिए गए हैं। बाइक पर्ल मेटैलिक व्हाइट / रेसिंग रेड / पोलर स्काई ब्लू / ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध है, और अब सभी ऑथराइज्ड बजाज शोरूम में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े -स्कोडा ने भारत में अपने 25वें साल में बेची 500,000 गाड़ियां, नवंबर में 90% साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की
बेस वेरिएंट की कीमत 1,13,133 रुपए है। इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क + सिंगल-चैनल ABS + सिंगल-पीस सीट; कोई राइडिंग मोड्स नहीं, कोई नेविगेशन नहीं मिलेगा। दूसरी ओर मिड वेरिएंट की कीमत s 1,16,773 रुपए है, जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क + डुअल-चैनल ABS + स्प्लिट-पीस सीट और कोई एक्स्ट्रा फीचर नहीं है। इसकी कीमत टॉप-एंड वेरिएंट से सिर्फ Rs 2,307 कम है।
Created On :   5 Dec 2025 6:06 PM IST













