न्यू एसयूवी: Tata Sierra बेहतरीन फीचर्स और तीन नए पावरट्रेन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू

Tata Sierra बेहतरीन फीचर्स और तीन नए पावरट्रेन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू
टाटा मोटर्स ने पूरे 22 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी लेजेंडरी एसयूवी Sierra को फिर से एक नए अंदाज में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए रखी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आखिरकार अपनी बहुचर्चित प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी सिएरा (Tata Sierra) को लॉन्च कर दिया है। टाटा मोटर्स ने पूरे 22 साल के लंबे इंतजार के बाद इस लेजेंडरी एसयूवी को फिर से भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि, यह कीमत इंडोक्टरी है। इसमें तीन नए इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।

एसयूवी में दमदार और अग्रेसिव डिजाइन के साथ प्रीमियम इंटीरियर सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही टाटा की ओर से आने वाली इस एसयूवी में लेवल-2 ADAS पैकेज के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। नई सीरीज की बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि इसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियां..

कुल सात ट्रिम्स में होगी उपलब्ध

नई Tata Sierra को कुल सात ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसमें स्मार्ट प्लस, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस और एक्म्प्लिश्ड शामिल हैं। जबकि, इसमें छह कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें बंगाल रूज (रेड), अंडमान एडवेंचर (येलो), कूर्ग क्लाउड्स (सिल्वर), मुन्नार मिस्ट (ग्रीन), मिंटल ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी एक डार्क एडिशन वर्जन भी तैयार कर रही है, जो ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ आएगा।

Tata Sierra: एक्सटीरियर और इंटीरियर

इस एसयूवी में एक बोल्ड लुक दिया गया है, जिसमें सिएरा' ब्रांडिंग के साथ एक LED लाइट बार और एक टेक्सचर्ड ग्रिल है। इसमें मेन LED हेडलैंप बंपर पर नीचे लगे हैं, जबकि वर्टिकल फॉग लैंप इसके रफ एंड टफ लुक को और बेहतर बनाते हैं। प्रोफाइल में, सिएरा में आइकॉनिक अल्पाइन-विंडो से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग दी गई है, जो ओरिजिनल मॉडल को ट्रिब्यूट देती है। इसमें ब्लैक-आउट B-पिलर, डार्क C-पिलर से बना कंट्रास्टिंग फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल शामिल हैं। जबकि, रियर में कनेक्टेड टेललाइट्स, छोटे ओवरहैंग और एक लंबा बंपर दिया गया है।

बात करें इंटीरियर की तो सिएरा एक ब्लैक और ग्रे केबिन थीम और एक शानदार ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप के साथ आती है। इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दो इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शेयर्ड फंक्शन कैपेबिलिटी के साथ हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें iRA कनेक्टेड कार फीचर्स दिया है, जो स्नैपड्रैगन चिप और 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले + 10.5-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन 12-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम जिसमें डॉल्बी एटमॉस, साउंड बार और 18 साउंड मोड है।

इसके अलावा एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360° कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर, HypAR हेड-अप डिस्प्ले, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट, रियर AC वेंट टाइप-C पोर्ट, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट, कूल्ड ग्लवबॉक्स आदि फीचर्स मिलते हैं। जबकि, सेफ्टी फीचर्स में लेवल-2 ADAS पैकेज के अलावा छह एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हाई-बीम बूस्ट के साथ LED हेडलैंप, मेमोरी के साथ वेंटिलेटेड पावर्ड ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं।

Tata Sierra: इंजन और पावर

इस एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें नया 1.5-लीटर T-GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 160 PS की पीक पावर और 255 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प है। यह इंजन 106 PS की पीक पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क (Nm) जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

इसके अलावा इसमें एक नया 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 118 PS की पीक पावर और 260 Nm (MT) / 280 Nm (AT) का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही एक AWD वेरिएंट भी इस रेंज में शामिल होगा।

Created On :   25 Nov 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story