आगामी ईवी: Maruti E-Vitara के लॉन्च की तारीख कंफर्म हुई, मिलेगी 500 किमी की रेंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ई-विटारा एसयूवी की लॉन्च तिथि 2 दिसंबर तय होने की अफवाह है। इससे पहले कंपनी ने पुष्टि की थी कि बैटरी आपूर्ति और सॉफ्टवेयर संबंधी चुनौतियों के कारण पहले हुई देरी के बावजूद, इस इलेक्ट्रिक वाहन को दिसंबर में बाजार में उतारा जाएगा।
ई-विटारा जापानी कार निर्माता के लिए एक ऐतिहासिक उत्पाद है, जो भारतीय बाजार के लिए उसका पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। इसका उत्पादन विशेष रूप से मारुति सुजुकी के गुजरात स्थित हंसलपुर कारखाने में किया जाता है। कंपनी ने अगस्त में ही निर्यात शुरू कर दिया है और लगभग 7,000 इकाइयों को विदेशों में भेजा है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम इसका प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयातक है।
आगामी ई-विटारा का फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप शुरुआत में भारत में बड़े 61kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। इस वेरिएंट से ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा निर्धारित 500 किलोमीटर से ज़्यादा की बेहद प्रतिस्पर्धी रेंज मिलने की उम्मीद है। ट्विन-मोटर AWD वेरिएंट (अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में AllGrip-e नाम से) को बाद में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े -Mahindra XEV 9S का नया टीजर आया सामने, भारत की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसूयवी के तौर पर होगी लॉन्च
ई-विटारा भी बड़ी विनफास्ट वीएफ7 (20.89 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये) के समान मूल्य श्रेणी में ही रहेगी, जबकि आकार के हिसाब से उपयुक्त विनफास्ट वीएफ6 की कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.29 लाख रुपये के बीच आक्रामक रूप से रखी गई है।
Created On :   11 Nov 2025 10:50 PM IST













