आगामी ईवी: Mahindra ने नई ईवी की दिखाई झलक, सोशल मीडिया पर जारी किया नया टीजर

Mahindra ने नई ईवी की दिखाई झलक, सोशल मीडिया पर जारी किया नया टीजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने पहली बार 2023 BE Rall-E कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन-स्पेक वर्शन का टीजर जारी किया है, जिसे 26 नवंबर को महिंद्रा XEV 9S के साथ लॉन्च किया जाएगा। टीजर में आने वाली e-SUV के एक्सटीरियर की झलक मिलती है।

टीजर में आने वाली e-SUV के फ्रंट और रियर प्रोफाइल की झलक मिलती है। इसके फेसिया में महिंद्रा BE 6 के लोअर-स्पेक Pack One Above ट्रिम जैसा ही स्कूप्ड-आउट बोनट डिजाइन और आइब्रो के आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs) हैं। जो चीज इसे BE 6 से अलग बनाती है, वह है प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स के लिए गोल हाउसिंग, जो BE Rall-E कॉन्सेप्ट की यूनिट्स जैसी दिखती हैं। ध्यान से देखने वाले लोग पहले से मौजूद BE मॉडल की तुलना में ज़्यादा उभरी हुई फ्रंट बैश प्लेट भी देख सकते हैं।

प्रोफाइल में, प्रोडक्शन-स्पेक Rall-E मॉडल का सिल्हूट कॉन्सेप्ट जैसा ही दिखता है, जिसमें ढलान वाली छत और बॉडी पर शार्प क्रीज हैं। हालांकि, इसके प्रोडक्शन-स्पेक अवतार में, इसमें ऑफ-रोड-स्पेक स्टील रिम नहीं होंगे और यह स्टार-पैटर्न वाले एयरोडायनामिक रूप से ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील्स के साथ आएगा। कॉन्सेप्ट में दिखाया गया छत पर लगा कैरियर भी हटा दिया गया लगता है।

पीछे की तरफ, टीजर में छत पर लगा स्पॉइलर और LED लाइट बार दिखाए गए हैं जो कनेक्ट नहीं होंगे। इसमें टेल-लाइट सेक्शन के ऊपर एक स्पॉइलर और टेलगेट पर एक इनफिनिटी लोगो होने का भी संकेत मिलता है।

पावरट्रेन ऑप्शन

इसमें BE 6 जैसे ही पावरट्रेन ऑप्शन हो सकते हैं महिंद्रा ने अभी तक आने वाली ई-SUV के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया है, जिसमें महिंद्रा BE 6 से बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर लिया जा सकता है।

BE 6 में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं, जिनकी ARAI-रेटेड रेंज 683km तक है। खरीदार 231hp मोटर या रियर एक्सल (RWD) पर लगे 286hp इलेक्ट्रिक मोटर में से भी चुन सकते हैं।

Created On :   20 Nov 2025 11:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story