न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी: Next-Gen Hyundai Venue में लेवल-2 ADAS समेत मिले कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए कीमत और खूबियां

- एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है
- शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए है
- नई वेन्यू में 65 से अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने (Hyundai) ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी पॉपुलर 5 सीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वून्यु (Venue) का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं। इसकी हाइट को भी बढ़ाया गया है, एक्सटीरियर पहले से काफी आकर्षित नजर आता है। वहीं इंटीरियर भी प्रीमियम और ढेर सारे फीचर्स से लैस है।
इस एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, Next-Gen Hyundai Venue को 7.90 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Next-Gen Hyundai Venue में क्या खास?
नया वर्जन मौजूदा वेन्यू से 48 मिमी ज्यादा ऊंचा और 30 मिमी चौड़ा है। इसमें अब बिल्कुल नया फ्रंट एंड है, जिसमें बोनट पर एलईडी स्ट्रिप और हेडलैंप यूनिट के चारों ओर डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) हैं। इसके अलावा, इसमें एक नया प्रमुख ग्रिल भी है। फ्रंट बंपर के नीचे स्किड प्लेट्स और एक नया फंक्शनल रूफ रेल भी दिया गया है। वहीं, पीछे के डिजाइन को एलईडी टेललाइट्स से अपडेट किया गया है। इसमें नए 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन इंटीरियर (डीप नेवी और डव ग्रे) और एम्बिएंट लाइटिंग (मून व्हाइट) के साथ कॉफी-टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल है। स्टीयरिंग व्हील में अब डी-कट डिजाइन और टेराजो-टेक्सचर्ड क्रैश पैड गार्निश है। इसमें 62.5 सेमी (12.3-इंच+12.3-इंच) का डुअल कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक साथ जोड़ता है।
इसके अलावा इंटीरियर में रियर विंडो सनशेड, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ कॉफी टेबल-स्टाइल सेंटर कंसोल, प्रीमियम लेदर आर्मरेस्ट, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दो स्टेप में रिक्लाइनिंग रियर सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रियर एसी वेंट शामिल हैं। ब्रांड ने 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
नई वेन्यू में 65 से अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में 6 एयरबैग, ABS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और लेवल-2 ADAS आदि शामिल हैं। इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी शामिल है।
Next-Gen Hyundai Venue: इंजन ऑप्शन
नई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें कप्पा 1.2-लीटर MPi पेट्रोल, कप्पा 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल शामिल है। इसमें तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) भी उपलब्ध हैं।
Created On :   5 Nov 2025 11:19 PM IST















