Share market Holiday: गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (05 नवंबर, बुधवार) गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, आज के दिन कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी है। इसके अलावा आज देश के तमाम निजी और सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, कुछ दफ्तरों में काम जारी रहेगा।
कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेडिंग सुबह के 9 से शाम के 5 बजे तक के मॉर्निंग सेशन में नहीं होगी, लेकिन यह शाम के 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक के इवनिंग सेशन के लिए खुला रहेगा। हालांकि, कल 06 नवंबर 2025, गुरुवार से बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
यह भी पढ़े -हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का लंदन में निधन, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
शेयर बाजार में अगला अवकाश कब?
शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश यानि कि शनिवार और रविवार के अलावा अगला अवकाश 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के पर्व पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। शेयर बाजार में यह साल का आखिरी अवकाश होगा।
बीते दिन कैसा रहा कारोबार?
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (04 नवंबर 2025, मंगलवार) बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 69.70 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत बढ़कर 84,048.19 पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.00 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत बढ़कर 25,777.35 पर खुला था।
जबकि, दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 519.34 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत गिरकर 83,459.15 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 165.70 अंक यानि कि 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597.65 पर बंद हुआ था।
Created On :   5 Nov 2025 10:34 AM IST














