Maserati ने लॉन्च की लग्जरी सिडान, ₹ 2.7 करोड़ है शुरुअाती कीमत

2018 Maserati Quattroporte GTS Launched In India; Price Starts At ₹ 2.7 Crore.
Maserati ने लॉन्च की लग्जरी सिडान, ₹ 2.7 करोड़ है शुरुअाती कीमत
Maserati ने लॉन्च की लग्जरी सिडान, ₹ 2.7 करोड़ है शुरुअाती कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दमदार और शानदार कारें बनाने वाली कंपनी Maserati (मसेराटी) ने भारत में तेज रफ्तार लग्जरी सिडान Quattroporte GTS लॉन्च की है। इस लग्जरी स्पोर्ट सिडान की एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपए रखी गई है। मसेराटी ने इस कार को कई सारे स्टाइलिंग अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। चार दरवाजों वाली ये स्पोर्ट्स लग्जरी सिडान ड्राइवर से सबसे ज्यादा इंगेज रहने वाली सिडान में से एक है। मसेराटी ने इस कार के 2018 मॉडल को कई सारे स्टाइल अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। 2018 क्वाट्रोपोर्टे GTS को पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो के शोकेस किया गया था। कंपनी ने इस कार को दो मॉडल्स - ग्रैनलुसो और ग्रैनस्पोर्ट में पेश किया है और इस पर लगाया गया लेवल इस कार को शानदार टच देता है।

simplezoom-img

ये भी पढ़ें : शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च हुई VOLVO की नई XC60, जानें क्या है कीमत

मसेराटी कार को लग्जरी और स्टाइलिश बनाने के साथ ही बेहद तेज रफ्तार भी बनाती है। क्वाट्रोपोर्टे GTS में कंपनी ने 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 6800 rpm पर 522 bhp पावर और 3500 rpm पर 710 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मसेराटी क्वाट्रोपोर्टेGTS के इस इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। बता दें कि यह कार सिर्फ 4.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किमी/घंटा है। भारत को मिलाकर कंपनी पूरी दुनिया में इस कार की डिलिवरी एक साथ शुरू करने वाली है, वहीं इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। भारत में इस कार का मुकाबला ऐस्टन मार्टिन रैपिड और पॉर्श पानामेरा जैसी शानदार कारों से होने वाला है।
 

2018 maserati quattroporte gts

ये भी पढ़ें : LA Motor Show से भारत आ रही हैं 6 कारें और SUVs , जानें किस में क्या है खास

 

Created On :   14 Dec 2017 8:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story