TOYOTA ने डेब्यू से पहले टीज की नई सिडान की फोटो, पढ़ें कितनी खास है Avalon
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा की महंगी सिडान को 5वीं जनरेशन के बिल्कुल नए अवतार में उतारा जाने वाला है। कंपनी 2012 के बाद इस कार में कई सारे बड़े बदलाव करने वाली है। जहां नॉर्थ अमेरिका इंटरनेशनल ऑटो शो 2018 में इस कार का वैश्विक डेब्यू किया जाना है, वहीं टोयोटा ने इस कार की एक फोटो टीज की है। कंपनी ने नई जनरेशन टोयोटा ऐवेलॉन सिडान के हैडलाइट की फोटो टीज की है जिससे ये पता चल गया है कि कंपनी ने इस कार में भी संभवतः पिछली जनरेशन वाली ऐवेलॉन सिडान से टू-टियर्ड बड़े आकार की ग्रिल लगाई गई है। 2019 मॉडल टोयोटा ऐवेलॉन के साथ ही कंपनी NAIAS 2018 ऑटो शो में 2018 मॉडल टोयोटा कैम्री भी शोकेस करने वाली है।
ये भी पढ़ें : हर कसौटी पर खरी उतरेगी Toyota की ये कार, क्रैश टेस्ट में हासिल किए 4 स्टार
टोयोटा ने फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इस कार को नए टोयोटा ग्लोबल आर्किटैक्चर प्लैटफॉर्म पर बना सकती है। इस कार के अंदरूनी हिस्से कंपनी की ही कैम्री, सी-एचआर और प्रियस जैसी कारों से लिए जाएंगे। इंजन की बात करें तो टोयोटा 2019 ऐवेलॉन में कंपनी की पुरानी कारों जितने पावर वाला इंजन ही लगाया है। ऐवेलॉन में 3.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो हाईब्रिड मोटर से लैस है, वहीं कार के साथ 2.5-लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है जिसके साथ इलैक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
सेफ्टी के मामले में भी कार को काफी एडवांस और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए बनाया है। 2019 टोयोटा ऐवेलॉन में टोयोटा की सेफ्टी सेन्स टैक्नोलॉजी दी गई है जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-डिपार्चर वॉर्निंग और अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : VERNA, CITY और CIAZ को पटखनी देने आ रही है टोयोटा की VIOS
Created On :   16 Dec 2017 10:11 AM IST