ऑटो: Bajaj Dominar 250 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Dominar 250 launched in India know Bajaj Dominar price
ऑटो: Bajaj Dominar 250 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
ऑटो: Bajaj Dominar 250 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Dominar 250 बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपए है
  • Dominar 250 में 248.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है
  • Dominar 400 से कीमत करीब 30 हजार रुपए कम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) ने अपनी पावरफुल बाइक Dominar (डोमिनार) का छोटा मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, कंपनी ने इसे Dominar 250 (डोमिनार 250) नाम दिया है। इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपए है। 

बता दें कि पहले यह बाइक सिर्फ 400 सीसी इंजन के साथ आती थी। हालांकि नई Dominar 250 की कीमत Dominar 400 से करीब 30 हजार रुपए कम है। आपको बता दें कि इस बाइक की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरु कर दी है। इस बाइक को दो कलर ऑप्शन कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

2020 Honda Africa Twin भारत में हुई लॉन्च

डाययमेंशन
छोटी डॉमिनार यानी कि Dominar 250 की लंबाई 2,156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1,112 mm और वीलेबस 1,453 mm है। इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है और बाइक का वजन 180 किलोग्राम है।

लुक
बात करें नई Dominar 250 के लुक और स्टाइल की तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। इसमें Dominar 400 की तरह LED हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

ब्रेक और सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है।

BS6 Suzuki Gixxer और Gixxer SF भारत में लॉन्च

इंजन और पावर  
Bajaj Dominar 250 में 248.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन को KTM 250 Duke से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कांडे ने कहा, डॉमिनार 250 पर्यटन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल होगी। डोमिनार सवारों ने पांच महाद्वीपों का पता लगाया, आर्कटिक और अंटार्कटिका पर विजय प्राप्त की, हजारों मील की यात्रा की और डोमिनार 400 बाइक को अपनी सीमा तक धकेल दिया। Dominar 250 टूरिंग की दुनिया में आने की इच्छा रखने वाले उत्साही लोगों के लिए एक आदर्श बाइक होगी।

Created On :   12 March 2020 4:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story