- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Year Ender 2021: These luxury electric cars were launched in the Indian market this year
अलविदा 2021: इस साल भारतीय बाजार में आईं ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत के साथ रेंज भी है हाई

हाईलाइट
- लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 1 करोड़ से अधिक है
- यह 400 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए दुनियाभर की कंपनियां काम कर रही हैं। इनमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियां भी अपना भरपूर योगदान देने के लिए निरंतर कदम उठा रही हैं। इस साल भारतीय बाजार में ना सिर्फ बजट कार बल्कि लग्जरी कार निर्माताओं ने भी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कारों को उतारा है।
ये कार आरामदायक होने के साथ ही ढेर सारे फीचर्स के साथ आती हैं। सबसे खास बात यह कि रेंज के मामले में भी ये पीछे नहीं हैं। कीमत की बात करें तो यह 1 करोड़ से अधिक कीमत के साथ आती हैं। इन कंपनियों में ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी वाहन निर्माता कंपनियां शामिल हैं।
1. ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-Tron)
भारत में यह शानदार इलेक्ट्रिक कार 99.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। यह तीन वेरिएंट - ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में आती है। ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो कुल 402 बीएचपी का पॉवर और 664 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। वहीं ई-ट्रॉन 50 में सिंगल मोटर लगा है जो 308 बीएचपी की पॉवर के साथ 540 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
फुल चार्ज होने पर Audi e-Tron 484 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देती है। यह कार कई हाईटेक फीचर्स और उपकरणों के साथ पेश की गई है। ई-ट्रॉन में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, एंबियंट लाइटिंग, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, आठ एयरबैग, समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
ऑडी ई-ट्रॉन के अलग-अलग मॉडलों के साथ एक पोर्टेबल 11 kW कॉम्पैक्ट चार्जर मिलता है। ग्राहक के घर या कार्यालय में कंपनी सेकेंडरी वॉल बॉक्स AC चार्जर लगाती है। इसके अलावा, कंपनी पूरे भारत में अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर 50kW फास्ट चार्जर स्थापित कर रही है। कंपनी ने चार्जिंग सिस्टम लगाने के लिए एबीबी (ABB) के साथ
2. जगुआर आई-पेस(Jaguar I-Pace)
यह साल 2021 की भारत में लॉन्च होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह तीन वैरिएंट- S, SE और HSE में आती है। फुल चार्ज पर यह कार 470 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान करती है। इसमें 90 केडब्ल्यूएच (kWh) की बैटरी दी गई है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 395 बीएचपी पॉवर और 696 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है जिससे इसकी बैटरी को सिर्फ 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। बिना फास्ट चार्जर के इसे पूरा चार्ज करने में 13 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार में ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए
3. बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX)
BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी की भारतीय बाजार में कीमत 1.16 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। BMW iX भारत में xDrive 40 वेरिएंट में उपलब्ध है। यह वेरिएंट 326 बीएचपी की पावर और 630 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी रेंज 414 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज है।
BMW iX के फ्रंट और रियर एक्सल में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह महज 6.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी कार के साथ होम चार्जर किट भी देगी। यह 11 kW का एसी चार्जर होगा जो लगभग 7 घंटे में कार की बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करेगा और 2.5 घंटे में कार 100 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज हो जाएगी। इस चार्जर को घर या कार्यालय कहीं भी इनस्टॉल किया जा सकता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।