प्रीमियम हैचबैक: Volkswagen Polo के 50 साल पूरे होने पर कंपनी ने पेश किया स्पेशल एडिशन, जानिए इसकी खूबियां

Volkswagen Polo के 50 साल पूरे होने पर कंपनी ने पेश किया स्पेशल एडिशन, जानिए इसकी खूबियां
कार ने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है, लिमिटेड एडिशन जर्मनी में लॉन्च किया गया है, कई बाहरी और अंदरूनी अपग्रेड दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) की पोलो (Polo) एक पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार है। साथ ही यह ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक ऐसी कार बन गई है, जिसने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है। यानि कि पूरे 5 दशकों के बावजूद इसकी डिमांड बरकरार है इसी का जश्न मनाते हुए कंपनी ने इस कार का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसे पोलो एडिशन 50 (Volkswagen Polo Edition 50) नाम दिया है।

नया एडिशन सेकंड-फ्रॉम-बेस स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड है और इसमें बाहरी व अंदरूनी तौर पर कई सारे अपग्रेड दिए गए हैं। इसे जर्मनी में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो, इसे 28,200 यूरो (लगभग 27.88 लाख रुपए) की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

एक्सटीरियर और इंटीरियर

एडिशन 50 में आकर्षक क्रिस्टल ब्लू मेटैलिक पेंट और बी-पिलर पर 3डी '50' बैज देखने को मिलता है। इसमें 16-इंच 'कोवेंट्री' व्हील स्टैण्डर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक 17-इंच टोरोसा व्हील्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। कार के रियर विंडोज में डार्क टिंट भी दिया गया है। साथ ही एडिशन 50 की स्पोर्ट्स सीटें और स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट डोर सिल्स और डैशबोर्ड पर बैजिंग इसकी अपील को बढ़ाती हैं।

इस एडिशन में वैकल्पिक पैनोरमिक सनरूफ (प्लस पैकेज के साथ) भी है। प्लस पैकेज में टू-जोन ऑटोमैटिक एसी और कीलेस एंट्री भी शामिल हैं। इसके अलावा कार में क्रोम-फिनिश्ड पैडल, एंबियंट लाइट, ब्लैक हेडलाइनर, आगे की सीटों के लिए हीटिंग, रियरव्यू कैमरा और ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

पोलो एडिशन 50 में 1-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन दिया गया है। यह इंजन 95 hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Created On :   13 Jun 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story