चीनी लग्जरी कार: पीएम मोदी ने शी जिनपिंग की पसंदीदा Hongqi L5 में किया सफर, जानिए इस कार की खूबियां

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग की पसंदीदा Hongqi L5 में किया सफर, जानिए इस कार की खूबियां
  • यह चीन की सबसे सिंबोलिक "मेड इन चाइना" कार है
  • आर्मर प्लेटिंग जैसी टॉप-क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
  • इस लग्जरी कार में 6.0-लीटर V12 इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी सफर के लिए चीन की सबसे सिंबोलिक "मेड इन चाइना" कार होंगकी एल5 (Hongqi L5) इस्तेमाल कर रहे हैं। यह वही कार है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग करते हैं और इसे उनकी सबसे पसंदीदा कार बताया जाता है। साल 2019 में भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के लिए महाबलीपुरम की अपनी यात्रा के दौरान Hongqi L5 में यात्रा की थी। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

Hongqi L5: केबिन और फीचर्स

इस कार को चीन की रोल्स-रॉयस के नाम से भी जाना जाता है। यह 5.5 मीटर (18 फीट) से ज्यादा लंबी है और इसका वजन 3 टन से अधिक है। बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, लकड़ी की ट्रिम और जेड (jade) जैसे कल्चरल इनले के साथ बड़ी सीटें दी गई हैं। पीछे की ओर दी गई सीटों में मसाज, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है। इसके अलावा, इस लक्जरी कार में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार में सुरक्षा की दृष्टि से अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरे जैसे सेफ्टी फीचर भी हैं। चूंकि, यह शी जिनपिंग की आधिकारिक यात्राओं के लिए पसंदीदा कार है, ऐसे में इसमें L5 बुलेटप्रूफ ग्लास, बुलेटप्रूफ व्हील्स, और अंदर की तरफ आर्मर प्लेटिंग जैसी टॉप-क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hongqi L5: इंजन पावर

इस कार में 6.0-लीटर V12 इंजन दिया गया है। यह इंजन 400 hp से ज्यादा की पावर जनरेट करता है। इस पावर के साथ Hongqi L5 लगभग 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति लगभग 210 किमी/घंटा है।

Hongqi L5: कीमत और विरासत

चाइना की इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 50 लाख युआन (लगभग 7 करोड़ रुपए) है, जो इसे चीन की सबसे महंगी प्रोडक्शन कार बनाती है। इसकी खासियत यह है कि होंगकी केवल टॉप डिग्निटरीज और विजिटर्स के लिए ही रिजर्वड है। इसे 1958 में लॉन्च किया गया था और खास तौर पर इसका निर्माण केवल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के लिए किया जाता था। इसे 181 में बंद कर दिया गया था, लेकिन 2018 में, FAW ने होंगकी को एक नए डिजसइन और "मेड इन चाइना" लग्जरी पहचान के साथ फिर से लॉन्च किया।

Created On :   1 Sept 2025 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story