इलेक्ट्रिक स्कूटर: TVS Orbiter Electric Scooter भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

- इस ई-स्कूटर की कीमत 99,900 रुपए रखी गई है
- इसमें बड़ी एलईडी लाइट्स और एडवांस फीचर्स हैं
- कुल राइडिंग रेंज 158 किमी होने का दावा किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीवीएस ने अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑर्बिटर के लॉन्च के साथ भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप का विस्तार किया है। इस ई-स्कूटर की कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। इसमें बड़ी एलईडी लाइट्स, ठीक-ठाक आकार की विंडस्क्रीन और बड़े व थोड़े घुमावदार बॉडी पैनल जैसे आधुनिक फीचर्स भी हैं।
कंपनी ने एक बार चार्ज करने पर इसकी कुल राइडिंग रेंज 158 किमी होने का दावा किया है। यह केवल 3.1kWh बैटरी पैक विकल्प में उपलब्ध है, जबकि iQube में कई बैटरी वेरिएंट उपलब्ध हैं। कुल चार्जिंग समय और फ़ास्ट चार्जिंग विकल्पों की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। स्कूटर में एक बेहद विस्तृत इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ इंटीग्रेशन को भी सपोर्ट करता है।
टीवीएस ने इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे कुछ आकर्षक फीचर्स दिए हैं। यूएसबी चार्जिंग, ओटीए अपडेट और स्मार्टफोन एप्लिकेशन स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध हैं।
टीवीएस ऑर्बिटर की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है और इसे छह रंगों - नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर में बेचा जाएगा। इसका मुकाबला एथर रिज़्टा से होगा।
Created On :   28 Aug 2025 5:59 PM IST