स्पेशल एडिशन बाइक: TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इसमें मैकानिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,465 रुपए रखी गई है
- मार्वल के कैरेक्टर्स से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपनी पॉपुलर बाइक रेडर 125 (Raider 125) का नया सुपर स्क्वाड एडिशन (Super Squad Edition) लॉन्च कर दिया है। इसके पहले 2023 में भी इसी एडिशन में आयरमैन और ब्लैक पैंथर से प्रेरित एडिशन को लॉन्च किया गया था।
फिलहाल, बात करें नए एडिशन की तो इसमें मैकानिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, इसमें बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,465 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
TVS Raider Super Squad Edition की खूबियां
नए सुपर स्क्वॉड के नए एडिशन को मार्वल के कैरेक्टर्स से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किया गया है। इसमें डेडपूल और वूल्वरिन से प्रेरित डायनामिक नए डिकल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह मार्वल थीम वाले एडिशन लॉन्च करने वाली भारत की पहली मोटरसाइकिल बन गई है। इसमें राइडर्स को 85 से ज्यादा फीचर्स वाला एक पूरी तरह से कनेक्टेड रिवर्स एलसीडी क्लस्टर भी मिलता है।
TVS Raider Super Squad Edition: इंजन पावर
इस बाइक में 125 सीसी का तीन-वाल्व इंजन दिया गया है जो 6,000 आरपीएम पर 11.75 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। टीवीएस ने हाई स्पीड बढ़ाने के लिए बूस्ट मोड के साथ iGO असिस्ट और भारी ट्रैफिक के दौरान लो स्पीड पर बेहतर कंट्रोल के लिए ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी पेश की है।
Created On :   27 Aug 2025 5:05 PM IST