New Delhi News: टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी हुई लांच, कीमत 3.85 लाख रुपए

टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी हुई लांच, कीमत 3.85 लाख रुपए
  • टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी लांच
  • शहरी और अर्द्ध-शहरी लॉजिस्टिक्स सेगमेंट की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार

New Delhi News. टीवीएस मोटर ने गुरुवार को टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी लांच किया। इसे शहरी और अर्द्ध-शहरी लॉजिस्टिक्स सेगमेंट की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के कामर्शियल मोबिलिटी बिजनेस हेड रजत गुप्ता ने कहा कि टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी का लांच कार्गो मोबिलिटी के विकास में एक परिवर्तनकारी क्षण है, जो हमारे ‘री-इमेजिन 2030’ विजन के अनुरुप है। यह तिपहिया वाहन स्मार्ट फीचर्स, हाई-लोड क्षमता, आराम, एर्गोनॉमिक्स और सुरक्षा का अद्वितीय संयोजन देकर नए मानक स्थापित करेगा। टीवीएस कनेक्ट फ्लीट के साथ मिलकर यह वाहन कारोबार को सशक्त बनाएगा और ऑपरेटरों के दैनिक जीवन को आसान करेगा। उन्होंने कहा कि टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी के साथ हम ग्राहकों की उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित करने और उन्हें हर दिन बिना कठिनाई के अधिक हासिल करने में सक्षम बनाने को लेकर आश्वस्त हैं।

टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी, टीवीएस कनेक्ट फ्लीट द्वारा संचालित है। यह एक मजबूत वेब-आधारित प्लेटफॉर्म है जो दोपहिया और तिपहिया वाहनों के फ्लीट ऑपरेटरों को अपने संचालन पर पूरी पकड़ और विजिबिलिटी प्रदान करता है। इसमें 31 उन्नत फीचर्स शामिल हैं, जैसे रियल टाइम ट्रैकिंग, रिमोट एसेट कंट्रोल, एपीआई, अलर्टस, रिपोर्टस, रिमाइंडर्स औऱ इंटेलिजेंट डैशबोर्ड। यह प्लेटफार्म वाहनों के बेहतर उपयोग और अधिकतम अपटाइम सुनिश्चित करता है। पहले चरण में टीवीएस किंग कार्गो एचडी ईवी दिल्ली-एनसीआर (फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद), राजस्थान और बेंगलुरु जैसे प्रमुख बाजारों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3.85 लाख रुपए (एक्स-शोरुम दिल्ली) होगी।

Created On :   21 Aug 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story