सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी: Renault Kiger facelift नए डिजाइन और अपग्रेड के साथ लॉन्च, कीमत 6.29 लाख रुपए

- इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला बड़ा अपडेट है
- यह एसयूवी अब चार नए ट्रिम्स- में उपलब्ध है
- 2025 काइगर फेसलिफ्ट में स्टाइलिंग अपडेट हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेनॉल्ट इंडिया ने देश में फेसलिफ़्टेड काइगर लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपए से 11.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। 2021 में अपनी शुरुआत के बाद से यह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला बड़ा अपडेट है। अपडेटेड काइगर अब चार नए ट्रिम्स - ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में उपलब्ध है।
2025 काइगर फेसलिफ्ट में उल्लेखनीय स्टाइलिंग अपडेट हैं जो इसे सड़क पर और भी इंप्रेसिव बनाते हैं। इसके फ्रंट को एक स्लीक, रिफ्लेक्टिव ब्लैक ग्रिल के साथ अपडेट किया गया है, जिसमें अब रेनॉल्ट का नया डायमंड लोगो, चौड़े इनटेक के साथ नया बम्पर और एक प्रमुख सिल्वर स्किड प्लेट है।
फुल-एलईडी फॉग लैंप अब उच्च ट्रिम्स में उपलब्ध हैं, जबकि ट्रिप-पॉड एलईडी हेडलैंप सेटअप और एलईडी डीआरएल काइगर के लुक को और शानदार बनाते हैं। वहीं पीछे की तरफ, नया बंपर और स्मोक्ड लाइटिंग एलिमेंट्स इसे और भी नया लुक देते हैं।
रेनॉल्ट ने एक नया ओएसिस येलो डुअल-टोन रंग भी पेश किया है, जो मौजूदा नौ अन्य रंगों के पैलेट में शामिल हो गया है। विज़ुअल अपडेट को पूरा करते हैं नए डिज़ाइन वाले 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, जो इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक प्रीमियम और युवा लुक देते हैं।
Renault Kiger facelift पावरट्रेन
इस एसयूवी के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 और 100 पीएस की पावर और 96 और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल, एएमटी (AMT) और सीवीटी (CVT) ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।
Created On :   25 Aug 2025 11:44 PM IST